मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता का लोहा दुनिया ने फिर माना है। 

चौहान ने एक संस्था मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वेक्षण का हवाला देते हुए ट्वीट में लिखा है'अमरीका की प्रसिद्ध संस्था मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी की नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और चुनौतियों से लडऩे का सामथ्र्य का दुनिया ने फिर लोहा माना है। देश को बधाई।' 

चौहान ने इसी संदर्भ में एक अन्य ट्वीट के जरिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है'उम्मीद है कि राहुल जी को यह खबर सुनने के बाद रात्रि में बेहतर नींद आयी होगी और वे रात्रि में जागे नहीं होंगे।' भाजपा के अन्य नेताओं ने भी इस संदर्भ में श्री मोदी की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किए हैं।