हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एक शख्स ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। शख्स ने सुसाइड नोट में बताया कि उसकी पत्नी का तीन-तीन लोगों के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर था, जिसके चलते शख्स काफी परेशान था और डिप्रेशन का शिकार होकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

ये मामला गुरुग्राम के सेक्टर 50 का है। सुसाइड करने वाला अखिलेश गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में सुपरवाइजर का काम करता था। सुसाइड करने से पहले शख्स ने बकायदा एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी पत्नी के दूसरे मर्दों के साथ अवैध संबंधों का जिक्र किया। पुलिस को ये सुसाइड नोट मिला है।

पुलिस के अनुसार मृतक अखिलेश मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है। जब उसको अपनी पत्नी के गैर मर्दों से चल रहे अवैध संबंधों का पता चला तो उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की। लेकिन पत्नी ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी, जिसके बाद तनाव के चलते शख्स ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

अखिलेश के घर वालों ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था। इस वजह से उसको कई बार अखिलेश और उसके परिजनों ने समझाने की भी कोशिश की थी। लेकिन महिला ने किसी की बात नहीं सुनी।