/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/13/dailynews-1631524402.jpg)
वैश्विक स्तर पर पर नकारात्मक रुझानों के बीच इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज 13 सितंबर को घरेलू मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. आज सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में फिसलन है जिसके चलते अनुमान के मुताबिक ही मार्केट में बिकवाली दिख रही है.
शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स 58200 और निफ्टी 17350 के नीचे फिसल चुका है. सेंसेक्स इस समय 184.59 अंकों की गिरावट के साथ 58,120.48 और निफ्टी 34.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,334.45 पर है.
आज बैंकिंग शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, मारुति, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, कोटक बैंक, डॉबर इंडिया, पॉलीकैब इंडिया और आर इंफ्रा पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड एमटेक ऑटो और शुभम पॉलीस्पिन के वित्तीय नतीजे आएंगे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |