/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/03/Mahapanchayat-1612349962.jpg)
जींद में में राकेश टिकैत की महापंचायत हुई, जिसमें भीड़ इतनी बढ़ गई कि मंच ही टूट गया। राकेश टिकैत जब मंच पर बोलना शुरू ही किया था कि मंच टूट गया और धड़ाम से सारे नेता निचे गिर गए। टुटे मंच को फिर से ठीक किया और सब कुछ ठीक कर जब वह दोबारा मंच पर टिकैत आए तो कहा कि मंच भाग्यवानों के टूटते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के नरसंहार वाले हैशटैग से ट्वीट करने वाले अकाउंट की बहाली पर सरकार ने ट्वीटर को नोटिस जारी किया।
महापंचायत के भाषण मे राकेश टिकैत बोलते हुए एक तरह से सरकार को चेतावनी ही दे डाली है, उन्होंने कहा कि अभी तो हमने बिल वापसी की बात की है अगर गद्दी वापसी की बात की तब सरकार क्या करेगी। चुनौती देते हुए उन्होंने ये भी कहा यह युवाओं की क्रांति का साल है। युवा देश का वो पिल्लर है जिसपर सत्ता टीकी है। अगर युवा अपने पर आ गए तो सरकार कहीं की नहीं रहेगी। इसलिए सरकार ध्यान रखें।
जींद में चल रहे महापंचायत में किसानों के लिए बहुत ही खास लंगर बनाया जा रहा है। किसानों के लिए तीन तरह की सब्जियां इसमें आलू-मटर, दाल मखनी व मिक्स वेज शामिल हैं। मीठे खाने में किसान नेताओं के लिए हलवा, पूरी के साथ रोटियों की भी व्यवस्था की जा रही है। राकेश टिकैत ने महापंचायत से निकलते ही दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किसानों को सरकार रिहा करें और वार्ता सम्भव है। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि महापंचायत में पास हुए पांच प्रस्ताव के बारे में लिखा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |