/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/26/--=0-1606374262.jpg)
आजकल खूबसूरती को लेकर हर कोई सचेत रहता है। कई तरह की कीम्रें लोग यूज करते हैं लेकिन उनके साइड इफेक्ट भी होते हैं। लेकिन कुछ कुदरती चीजें होती है जिनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं जैसे नीम की पत्तियां। यह भले ही कड़वी लगती हों, लेकिन ये चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। बता दें कि आयुर्वेद में भी नीम को चिकित्सकीय फायदों का खजाना बताया गया है। इसके नीम फेस पैक, नीम का पानी, नीम शहद, नीम का साबुन, और नीम का तेल के रूप में करते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि नीम को इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका नीम पेस्ट बना कर करना है। फेस पैक के लिए नीम के पत्तों को थोड़े से पानी के साथ पीसे। फिर इस पेस्ट को रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे पर कई तरह के फायदे होंगे। जिससे किसी भी प्रकार के निशान चेहरे से घट जाएंगे। बता दें कि नीम के पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी डालकर इस्तेमाल करें।
ऐसा करने से त्वचा पर अधिक असर होता है। नीम के पत्तों के पेस्ट से त्वचा बेदाग होती है। साथ ही फेस पैक में तुलसी, थोड़े गुलाब जल के साथ पीस लें। क्योंकि ये दोनों तुलसी और नीम के पत्ते शरीर के बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इसके इस्तेमाल से रंजकता की समस्या भी खत्म हो जाती है। इसके अलावा नीम का तेल और नींबू का रस भी चेहरे पर लगाने से दाग धब्बों की समस्या कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |