/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/23/2-1632373129.jpg)
रूस में छह लोगों को लेकर उड़ा एंटोनोव -26 प्लेन अचानक रडार से गायब हो गया है। रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्लेन खाबरोवस्क क्षेत्र में रडार से गायब हो गया है। इमरजेंसी सेवाओं के एक सूत्र ने बताया है कि लापता विमान की तलाश के लिए एक एमआई-8 हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है।
स्पुतनिक न्यूज ने आपातकालीन सेवाओं प्रवक्ता के हवाले से बताया कि एएन-26 विमान जिसमें चालक दल के छह सदस्य सवार थे, खाबरोवस्क के दक्षिण-पश्चिम से 38 किलोमीटर की दूरी पर था तभी रडार से अचानक गायब हो गया। विमान अपने कम्यूनिकेशन उपकरणों की जांच करने के लिए उड़ान भर रहा था।
विमान के गायब होने के तुरंत बाद रूसी एयरफोर्स ने तलाशी अभियान के लिए हेलिकॉप्टर भेज दिया है, लेकिन खराब मौसम और दिन में उजाले की कमी के कारण सर्च अभियान में भी दिक्कतें आ रही है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
बता दें कि रूस में पिछले हफ्ते 16 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले एक विमान की रनवे से चार किलोमीटर दूर क्रैश लैंडिंग हुई थी। यह विमान इरकुत्स्क से कजाचेनस्कॉय जा रहा था। इमरजेंसी सेवाओं ने बताया कि लैंडिंग के कुछ देर पहले विमान में आग लगई थी। जिसकी वजह से पायलट ने चार किलोमीटर दूर एक सूनसान जगह पर विमान की आपत लैंडिंग करा दी। हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |