देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1 लाख 61 हजार 736 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  इस दौरान 97 हजार 168 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 879 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक सामने आ चुके संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 हो गए हैं।  कुल मामलों में से 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 697 लोग कोरोना महामारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 1 लाख 71 हजार 058 लोगों की मौत हो चुकी है।  इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 12 लाख 64 हजार 698 हो गए हैं। 

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 मामले सामने आए और महामारी से 258 लोगों की मौत हो गई।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 63,294 मामले सामने आए थे। 

विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,58,996 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 58,245 पर पहुंच गई है।  महाराष्ट्र में अब 5,64,746 मरीज उपचाराधीन हैं।  राजधानी मुंबई में संक्रमण के 6893 नए मामले सामने आए और 43 मरीजों की मौत हो गई।  राज्य में अब तक 28,34,473 मरीज ठीक हो चुके हैं।