/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/26/dailynews-1637945151.jpg)
बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार (Mines and Geology Minister Janak Chamar) के ओएसडी करोड़पति निकले। उनकी महिला मित्र और उनके भाई के ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) की छापेमारी चल रही है, जिसमें अकूत दौलत बरामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ओएसडी अपनी काली कमाई अपनी महिला मित्र के घर रखते थे, जहां पर महिला मित्र ( OSD used to keep his black money at the house of his female friend) के घर से अब तक 30 लाख रुपये नगद, 50 लाख के जेवरात, सोने के बिस्किट और करोड़ो की जमीन के कागजात मिले है। हालांकि छापेमारी अभी भी जारी है और काली कमाई मिलने का सिलसिला जारी है।
खान एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार के ओएसडी मृत्युनजय कुमार (Mrityunjay Kumar) है। मृत्युनजय एडीएम रैंक के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने शुक्रवार को मृत्युनजय कुमार के भाई धनंजय कुमार (Dhananjay Kumar) और उनकी महिला मित्र रत्ना चटर्जी के घर छापेमारी की। इनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद आज इनके पटना, कटिहार और अररिया के ठिकाने पर छापेमारी की गई।
अररिया में की गई छापेमारी में मृत्युनजय की महिला मित्र रत्ना चटर्जी के घर से 30 लाख रुपये नगद, 50 लाख के जेवरात और करोड़ों के जमीन के कागजात मिले है। हालांकि अभी भी छापेमारी जारी है। रत्ना चटर्जी के घर एक आलमीरा से 30 लाख रुपये नगद मिले है। रत्ना ने जांच अधिकारियों को बताया कि यह आलमीरा मृत्युनजय का ही है, वो यहां अक्सर आते-जाते रहते है।
रत्ना चटर्जी पूर्व में सीडीपीओ थी, जिन्हें निगरानी ने घुस लेते पकड़ा था और बाद में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। अररिया के अलावा मृत्युनजय कुमार के पटना और कटिहार के घर पर भी छापेमारी की गई है। जहां बरामद सम्पतियों का मूल्यांकन अभी चल ही रह हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |