/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/16/dailynews-1634374970.jpg)
ब्रिटेन में सांसद डेविड एमेस की हत्या को (Murder of MP David Ames in Britain a terrorist incident) पुलिस ने आतंकी घटना बताया है। अब इस हत्याकांड की जांच काउंटर टेररिज्म कमांड (Counter Terrorism Command) को सौंप दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस बात की संभावना है कि हमलावर इस्लामी चरमपंथी (Islamic extremist) से प्रभावित है।
बता दें कि शुक्रवार को सांसद की 25 वर्षीय हमलावर ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के दौरान वह पूर्वी इंग्लैंड के एक गिरजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है , स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने एमेस पर चाकू से कई वार किए।
पुलिस ने डेविड एमेस की हत्या (Murder of David Ames) के मामले में सोमाली मूल के ब्रिटिश नागरिक को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि वह हत्या में अकेला ही शामिल था। डेविड एमेस 69 साल के थे। वह बोरिस जॉनसन की पार्टी कंजरवेटिव पार्टी (Member of the Conservative Party of Boris Johnson) के सांसद थे। एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से ही सांसद हैं। ली-ऑन-सी इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है।
एमेस पहली बार 1983 में सांसद बन गए थे। तब उन्होंने बैसिल्डन से चुनाव लड़ा था। वह हमेशा जानवरों के अधिकारों की वकालत करते देखे गए। पूर्व प्रधानमंत्री थेरिसा मे ने (Former Prime Minister Theresa May ) कहा है कि डेविड एक सम्मानित सांसद थे, जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते वक्त जान गंवा दी। ब्रिटेन के नेताओं ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला बताया।
पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने (Former Prime Minister David Cameron) ट्वीट कर कहा, ली-ऑन-सी से बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली खबर आ रही है। मेरी प्रार्थनाएं सर डेविड एमेस और उनके परिवार के साथ हैं। ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री नदीम जहावी (UK Education Minister Nadeem Jahavi) ने ट्वीट किया, सर डेविड को श्रद्धांजलि। आप साउथऐंड वेस्ट के लोगों की सेवा और पशुओं के कल्याण के मामले में चैंपियन थे. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, एमेस एक शानदार व्यक्ति, मित्र और सांसद थे। लोकतांत्रिक भूमिका निभाने के दौरान एमेस को मार दिया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |