/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/18/2-1629267041.jpg)
शादीशुदा पुरुष और किसी दूसरी महिला के अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती हैं। कई बार ये अफेयर पारिवारिक कलह बन जाते हैं। लेकिन एक मामला सामने आया है जहां एक महिला को अपने पति पर शक हुआ तो उसने जासूसी शुरू कर दी। जासूसी के बाद ऐसा खुलासा हुआ कि महिला के नीचे से जमीन खिसक गई। उसके पति का 15 साल से एक और परिवार था. जिसमें उसके बीबी बच्चे भी हैं।
दरअसल, यह घटना ब्रिटेन के लंदन की है। 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने पति की सारी करतूत खुद ही बयां की है। महिला यह नहीं जान पाई थी कि उसके साथ इतना बड़ा धोखा उसके अपने ही पति ने किया है। महिला ने यह खुलासा भी बड़े ही आश्चर्यजनक तरीके से किया है, उसने अपने पति की गलती पकड़ ली तब जाकर सच सामने आया।
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम मारिया है और उसके पति का नाम टॉम है। इन दोनों की मुलाक़ात 2009 में हुई थी और दोनों ने जल्द ही एक दूसरे से शादी कर ली थी। ये दोनों लगभग साथ में ही रहते थे। अचानक एक दिन महिला को कुछ शक हुआ तो उसने पति की जासूसी शुरू कर दी। महिला का शक तब और गहरा हो गया जब उसने पति के फोन पर एक दूसरे के परिवार की तस्वीरें देख लीं, जिसमें उसका पति भी दिखाई दे रहा था।
इसी कड़ी में टॉम का फोन एक दिन मारिया के हाथ लगा गया, इसके बाद वो हुआ जिसकी कल्पना मारिया ने नहीं की थी। उसकी शादी 1995 में ही हो चुकी है और उसे 23 साल की एक बेटी भी है। इतना ही नहीं मारिया ने टॉम के फोन से उसकी पहली पत्नी से बात भी कर ली और पूरी जानकारी उससे लेकर अपनी भी सारी जानकारी उसे दे दी।
इस मामले का अब पूरी तरह से खुलासा हो चुका है। टॉम ने दूसरी पत्नी को बिना कुछ बताए हुए शादी कर ली जबकि उसकी एक शादी हो चुकी थी। पकड़े जाने के बाद टॉम ने लंदन के हाईबरी कॉर्नर मजिस्ट्रेट कोर्ट में दो पत्नी के होने की बात को स्वीकार कर ली है। इस मामले में उसे सजा सुनाई जानी है, फिलहाल उसकी दूसरी पत्नी ने उससे तलाक भी ले लिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |