दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी जा रही डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एस 11 कोच के शौचालय में मंगलवार को फांसी लगाकर जान देने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है। मृतक के जेब से मिले कागज पर लिखे फोन नंबर पर बात करने पर पता चला कि फांसी लगाने वाला सोनालाल मर्डी है। जो कुलाहारी जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

 


मंगलवार को आनंद बिहार से गुवाहाटी जा रहे डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एस-11 कोच के शौचालय के चार घंटा से बंद होने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत जीआरपी से की थी। रात में दस बजे ट्रेन के मुगलसराय के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचने पर शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया तो एक व्यक्ति मफलर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकता मिला था।

उस समय मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। रात में मृत व्यक्ति के शर्ट की जेब की तलाशी लेने पर उसमें कागज पर लिखा एक नंबर मिला। इस पर संपर्क करने पर पता चला कि फांसी लगाने वाला सोनालाल मर्डी है।

वह राजगीर मिस्त्री का काम करता था। जीआरपी मुगलसराय प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि सोनालाल चार फरवरी को सीमांचल एक्सप्रेस से गाजियाबाद के लिए निकला था। अचानक न जाने क्यों वह कानपुर में ट्रेन से उतर गया और डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में चढ़कर शौचालय में घुस गया।