/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/13/1-1681388732.jpg)
माता-पिता बनना एक बात है और उस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाना दूसरी! बहुत से लोग मां-बाप तो बन जाते हैं पर जिम्मेदार नहीं हो पाते। ऐसे लोग अक्सर अपने पैरेंटिंग में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसका खामियाजा उनके बच्चों को उठाना पड़ता है। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जब वो कार के ऊपर अपने बच्चे को रखकर भूल गया और गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा। ये नजारा बेहद खौफनाक है।
ये भी पढ़ेंः एक ही झटके में आए भारत के त्रिपुरा के अच्छे दिन, जापान ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान
ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स कार पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर बच्चे का पालना रखकर भूल जाता है। बहुत लोगों को ये एहसास ही नहीं होता है कि उन्हें बच्चों को कितनी जिम्मेदारी से रखना पड़ता है। यही गलती वीडियो में नजर आ रहा शख्स भी कर रहा है।
Big idiot!!pic.twitter.com/UBlF02DKoo
— The Figen (@TheFigen_) April 12, 2023
वीडियो की शुरुआत में एक शख्स अपनी कार के अंदर बैठता दिख रहा है। उससे पहले वो बच्चे के पालने को कार की छत पर रख देता है और फिर कार में बैठने लगता है। उसे देखकर लोग डर जाते हैं और चीख-चीखकर उसे रोकने लगते हैं। शख्स को उनकी बात सुनाई ही नहीं देती है और वो गाड़ी को आगे बढ़ा देता है। इस बीच बच्चा छत के ऊपर ही पालने में मौजूद है। लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं और कुछ दूर पर जाकर शख्स गाड़ी को रोक देता है। अचानक एक व्यक्ति आता है और पालने को ऊपर से उठा लेता है।
ये भी पढ़ेंः छा गई सिक्किम की बेहद खूबसूरत पुलिसवाली Eksha Kerung, मेबेलिन कंपनी ने बनाया ब्रैंड मॉडल
इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बहुत से लोगों ने वीडियो को फेक बताया है क्योंकि उनका कहना है कि ड्राइवर ने माइक को अपने नजदीक लगाया हुआ था इसलिए उसके सॉरी कहने की आवाज सुनाई दे रही है। एक ने कहा कि ये स्टेज्ड वीडियो है पर बहुत गलत चीज को दर्शा रहा है। एक ने कहा- मुझे लगा कि मैं किसी तरह वहां पहुंच जाऊं और शख्स को चीखकर बोलूं कि गाड़ी रोककर बच्चे को संभालो।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |