/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/07/10/image-1594401380.jpg)
महाराष्ट्र की सरकार ने हाल ही में एक कठोर फैसला लिया है। यहां की सरकार ने अमरावती जिले में 8 मार्च तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इससे पहले सरकार ने जिले में 1 मार्च तक के लिए ही तालाबंदी का फैसला लिया गया था लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के केस ज्यादा होने के कारण से राज्य सरकार ने तालाबंदी को बढ़ाने का फैसला लिया है।
राज्य सरकार ने अमरावती के अलावा अकोला, अकोट और मुरजितापुर में भी लॉकडाउन को बढ़ाया दिया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद आगे भविष्य में लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 घंटे में यहां 16 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। हालात नियंत्रण में नहीं है। लगातार मामले सामने आए ही जा रहे हैं।
देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 11,079,979 हो गई है। ज्यादा केस सामने आने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तय नई गाइडलाइंस को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां कोरोना के इतने अधिक मामले हैं। वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |