/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/03/2-1638523826.jpg)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने 30 साल पहले कश्मीरी पंडितों के साथ हुए वास्तविकता को दर्शाया है और इसे काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कश्मीरी पंडितों के लिए काम करने वाले संगठन 'ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा द्वारा आयोजित एक समारोह में अपनी बात रखी और इस दौरान फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और कलाकार अनुपम खेर एवं पल्लवी जोशी को सम्मानित किया।
यह भी पढ़े : 30 साल बाद बन रहा है ये दुर्लभ योग, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत
गडकरी ने कहा, 'विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा का चित्रण सही ढंग से किया है। लोगों के सामने इस घटना को लाने के लिए इतिहास पर दोबारा गौर फरमाने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। इस फिल्म से नयी पीढ़ी में कश्मीरी पंडितों के इतिहास को लेकर जागरूकता पैदा होगी। इसके लिए विवेक को धन्यवाद।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |