/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/08/1-1628416569.jpg)
दीदी के देवर से प्यार करने व उसके साथ जिंदगी जीने के रंगीन सपने देखने वाली युवतियां के किस्से अक्सर सुनाई पड़ते हैं। ऐसे संबंध पर इश्क लड़ाने वाली फिल्में भी काफी बनीं। बिहार के छपरा से कुछ अलग ही कहानी सामने आई है। यहां मामला दो बच्चों के बाप जेठ पर आकर अटक गया। अटका भी ऐसा की बात जान पर आ गई।
जिले के मांझी थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने बहनोई के 40 साल के शादीशुदा बड़े भाई के प्यार में पागल 16 वर्षीय किशोरी ने प्यार पर पहरा लगने पर गले में फंदा डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। स्वजनों तथा पुलिस की तत्परता से खिड़की तोड़कर उसे बचा लिया गया। हालांकि वह फांसी पर झूल गई थी। बेहोशी की हालत में लड़की को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। वह अब भी वह मौत से जूझ रही है।
स्वजनों ने बताया कि वह अपने बहनोई के बड़े भाई व दो बच्चों के पिता से प्यार करने लगी। लड़की की दीदी का जेठ भी उसे पसंद करने लगा। प्यार में पागल जेठ ने शनिवार की शाम अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगा कर अपने ससुराल ले जाकर छिपा दिया। इस बात की खबर मिलने पर पुलिस के साथ पहुंचे लड़की के स्वजनों ने उसे एकमा से बरामद कर वापस लाया।
इधर, घर पहुंचने के बाद परिवार की आंख से ओझल होते ही किशोरी ने खुद को कमरे में कैद कर लिया। कमरे के बाहर से ही स्वजन रातभर मान-मनौवल करते रहे। सोमवार की सुबह परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पुलिस जब खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर गई तो लड़की फांसी के फंदे से झूल रही थी। लड़की की सांसें चलते देख तुरंत उसे इलाज के लिए मांझी पीएचसी में भर्ती कराया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |