राजनेताओं की सियासत में हमेशा मासूमों की बलि चढ़ती है। इस बलि से किस सरकार का भला होता है इसका जवाब में राजनेता चुप्पी साध लेते हैं। इसी कड़ी में एक खौफनाक तस्वीर अफ्रीकी देश इथियोपिया से सामने आई है। जहां हिंसा लगातार बढ़ रही है।
 
यहां के तिग्रे क्षेत्र  (Tigray Camp) में आधी रात को शरणार्थी शिविर पर अचानक हवाई हमला हुआ, जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हुए जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। इस बात की जानकारी प्रत्यदर्शियों के हवाले से दो राहतकर्मियों ने दी है।
केंद्र सरकार की फाइटिंग तिग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (TPLF) पार्टी के प्रवक्ता गेटाचेव रेडा ने ट्वीट में कहा कि " प्रधानमंत्री अबी अहमद (Abiy Ahmed) ने सैनिकों ने डेडेबिट में विस्थापित लोगों के शिविर पर ड्रोन से हमला किया, जिसमें 56 निर्दोष लोगों की मौत हो गई "।
राहतकर्मियों ने बताया कि देर रात ये हमला डेडेबिट में हुआ था जो इरिट्रिया सीमा के पास के क्षेत्र के उत्तर पश्चिम में स्थित है। वहीं सैन्य प्रवक्ता कर्नल गार्नेट अडाने और सरकार के प्रवक्ता लिगेसी तुलु ने अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा है।
प्रधानमंत्री (Abiy Ahmed) के प्रवक्ता ने भी स्थानीय मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। इससे पहले भी सरकार ने विद्रोही बलों के खिलाफ 14 महीनों तक चले संघर्ष में आम नागरिकों की मौत की बात से इनकार कर दिया था।