/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/04/3-1677934504.jpg)
कुछ लोग अपनी ज़िंदगी मस्तमौला अंदाज़ में जीते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं कि आखिर ये ऐसा करते हैं! कुछ लोगों की आदत होती है कि अपनी खुशी के लिए एक कदम उठाने से पहले दस बार सोचते हैं, वहीं एक लड़की ने सिर्फ अपनी मस्ती के लिए घर में अनजान मर्दों को बुलाकर पार्टी करनी शुरू कर दी। एक साल में लड़की ने 17 बार ऐसी पार्टियां कीं। साथ ही इसे आगे भी जारी रखना चाहती है।
यह भी पढ़ें- 31 दिनों तक अमेजन के जंगलों में भटकता रहा शख्स, जीने के लिए खाता था कीड़े-मकौड़े, पीता था पेशाब
लड़की का नाम कैसिडी डेविस है जो अमेरिका की रहने वाली है। 5 साल तक कैसिडी अपने लिए एक ब्वॉयफ्रेंड की तलाश में लॉस एंजेलस के तमाम सिंगल लड़कों को डेट कर चुकी थी लेकिन कहीं भी बात नहीं बनी। डेविस खुद एक एक्ट्रेस हैं और वो एक्टर से लेकर राइटर, मैजिशियन और म्यूज़िशियंस को भी डेट कर चुकी हैं। साल 2022 में वैलेंटाइंस डे से पहले उन्हें एक धांसू आइडिया आया और उन्होंने अपने घर में सिंगल्स पार्टी रख ली।
यह भी पढ़ें- बेड पर बिछाते ही AC जैसी ठंडी हो जाती है ये चादर, जानिए कैसे देती है भीषण गर्मी में ठंडक
डेविस ने डेटिंग ऐप डिलीट कर दिया था और फिर अपनी दोस्तों से उन्होंने डेटिंग ऐप के ज़रिए मिलने वाले लड़कों को इनवाइट करने के लिए कहा। उन्हें लगा कि पता नहीं कोई आएगा भी या नहीं, ऐसे में खुद डेविस ने ऐसे 65 मर्दों को बुला लिया, जिनसे वो डेटिंग ऐप के ज़रिये मैच हो चुकी थी। उसने पार्टी में एक ऐसे शख्स को भी बुलाया, जिससे वो बार में मिल चुकी थी और उसे लड़के पर क्रश हो गया था। वीडियो कनफेशन के ज़रिये उसने लड़के को ये बात बताई और पता चला कि आग दोनों ओर बराबर थी। तब से एक साल हो चुका है और दोनों डेट कर रहे हैं। डेविस को सिंगल्स पार्टी का आइडिया इतना अच्छा लगा कि अब वह आज भी ये पार्टी ऑर्गनाइज़ करती हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |