/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/04/01-1638613997.jpg)
एमपी के जबलपुर में मझौली थाना क्षेत्र के इंदिराना में बीती रात शराब पीकर (Drinking alcoho) घर में उत्पात मचाकर परिवारजनों (Misbehaving with the family members) के साथ बदसलूकी कर रहे छोटे भाई की बड़े भाई ने मुगरिया से हमला कर हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर भाई फरार हो गया है, वहीं पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है.
मझौली पुलिस (Majhauli police) ने बताया कि इंदिराना निवासी 35 वर्षीय दीपक बर्मन ड्राइवरी करता था. पिछले करीब 1 माह से दीपक अपने घर पर था और रोजाना शराब पीकर हंगामा करता रहता था. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात लगभग 12:30 बजे दीपक शराब के नशे में घर पहुंचा और खाना खाने के दौरान अपनी पत्नी एवं माँ के साथ गाली गलौज कर हंगामा करने लगा.
गाली गलौज की आवाज सुनकर बगल के मकान में रहने वाला दीपक का बड़ा भाई राकेश बर्मन आया और दीपक को समझाइश देकर शांत कराने लगा, लेकिन दीपक नशे में चूर था, उसने बड़े भाई की बात नहीं मानी और माँ के साथ बदतमीजी करने लगा. जिसके बाद गुस्से में आकर राकेश बर्मन ने घर में रखी मुगरिया उठाई और दीपक के सिर पर मार दी.
इसके बाद लगातार 3-4 वार किए दो दीपक वहीं ढेर हो गया. हमले में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. दीपक की मौत के बाद हमलावर भाई राकेश बर्मन भाग गया. वारदात की सूचना मिलते ही मझौली टीआई सज्जन सिंह, चौकी प्रभारी इंदिराना लक्ष्मण झारिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज पाते हुए आरोपी राकेश भ्रमण के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी लक्ष्मण झारिया ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात में दीपक घर पहुंचा तो उसकी माँ ने उसके खाने के लिए मुर्गा बनाकर भेजा. दीपक ने खाने के दौरान पत्नी से पूछा कि मुर्गा किसने बनाया है, उसने कहा माँ ने बनाया है. इसके बाद दीपक ने मां को बुलाया और घर में हंगामा शुरू कर दिया था.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |