
होली रंगों का त्योहार है और रंग लगाए बिना होली होली नहीं होती है। रंग बिरंगे रंग से होली का त्योहार मनाया जाता है। अभी के समय में केमिकल के रंगों से होली खेली जाती है जो कि बहुत ज्यादा नुकसानदायक है। परेशानी की बात तो यह है कि यह रंग जल्दी से उतरता भी नहीं है जिससे स्किन को रगड़ने से कई तरह के परेशानियां खड़ी हो जाती है।
अगर इस बार आपके साथ भी ऐसा होगा तो रंगो को छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे बड़े कारगर साबित होते हैं। जिन्हें इस्तेमाल करने से रंग छूट जाता है और त्वचा को कोई नुकसान भी नही होता। तो इस बार रंग खेलने के बाद इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं। ये बड़े काम आएंगे।
यह भी पढ़ें- विदेश की मल्टीनेशनल कंपनीज की जॉब छोड़, PSC क्लियर कर बनी सबसे खूबसूरत DSP, तस्वीरें देख कायल हो जाओगे
केला, नींबू और गुलाब जल-
घर में केमिकल वाले रंगों को छुड़ाने के बहुत सारे नुस्खे हैं। इन्हीं में से एक है केला। केले को मैश कर इसमे नींबू का रस मिला लें। फिर इसे त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। जब सूखने लगे तो हल्का सा गुलाबजल लगाकर रगड़ें। इससे त्वचा का रंग आसानी से निकल जाएगा और त्वचा में नमी बरकरार रहेगी।
बेसन और नींबू-
बेसन एक नेचुरल स्क्रब है। रंग को छुड़ाने के लिए बस बेसन में नींबू का रस और मलाई मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसे पूरे चेहरे और रंग वाले एरिया पर लगाकर छोड़ दें। जब ये सूखने लगे तो हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं। इससे रंग भी छूट जाएगा और त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- 23 मार्च तक का इस राशि के लोग कर ले इंतजार. जीवन में होने वाला है महापरिवर्तन
गेंहू का आटा-
गेंहू के आटे के चोकर को नुचरल स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इस चोकर को दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद हल्के हाथों से मसाजकर पानी से धो लें। त्वचा पर लगा रंग आसानी से छूट जाएगा।
मसूर और चने की दाल-
मसूर की दाल और चने की दाल को पीसकर पाउडर बनाकर रख लें। फिर इस पाउडर में दूध या फिर गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मलकर साफ कर लें।
इस पेस्ट के त्वचा पर जमा रंग भी छूट जाएगा और चेहरे पर कांति भी आएगी। तो इस होली जमकर रंग खेलें और इन घरेलू नुस्खों की मदद से रंग को छुड़ाएं। त्वचा को कोई नुकसान नही होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |