/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/07/..10-1607344357.jpg)
दुनिया में कई तरह की बीमारियां है किन्हीं के इलाज हैं तो कोई लाइलाज है। कई बीमारियां होती है जिनका इलाक करने बहुत ही खतरनाक होता है लेकिन बीमारी से निजात मिल जाती है। अजीबो-गरीब तरीके हैं जिनको लोगों को करवाने का शोक रहता है। एक बीमारी है जिसका इलाज लोगों के शरीर पर आग लगाकर किया जाता है। जैसे की हम जानते है कि हमारे पड़ोसी देश चीन में भी इलाज के लिए एक विशेष तरीके को अपनाया जाता है।
इस खौफनाक इलाज को फायर थेरेपी कहते हैं। इस थेरेपी में मरीज का इलाज आग से झुलसा कर किया जाता है। बताया जा रहा है कि 100 सालों से चीन में फायर थेरेपी से इलाज किया जा रहा है। आज भी आग से बीमार लोगों का ट्रीटमेंट किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि मरीज के शरीर पर पहले अल्कोहल छिड़का जाता है, फिर शरीर में आग लगा दी जाती है। कुछ देर तक आग लगती रहती है और खुद ब खुद बुझ जाती है।
फायर थेरेपी के कारगर होने के आज तक कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। बिना किसी चिकित्सक की सलाह के कई लोगों ने घर पर इस थेरेपी को करने की कोशिश की लेकिन वह नुकसानदायक साबित हुई। बता दें कि फायर थेरेपी से इलाज करने के लिए झांग फेंगाओ काफी लोकप्रिय हैं। फायर थेरेपी से ट्रीटमेंट में पहले मरीज की पीठ पर जड़ी-बूटी का लेप करते हैं, इसके बाद एक तौलिये से उसे ढककर उसपर पानी और अल्कोहल का छिड़काव करते हैं और फिर उसमें आग लगा देते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |