/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/16/dailynews-1637064289.jpg)
एमपी के खरगोन में इंजीनियर पति की हैवानियत सामने आई है. बाथरूम में नहा रही पत्नी पर ( left the current on the wife taking a bath in the bathroom) इंजीनियर ने करंट छोड़ दिया है. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि पति दूसरी (woman has alleged that the husband wants to kill for the second marriage) शादी के लिए मारना चाहता है. शोर सुन पड़ोसियों ने महिला को बचाया है.
दरअसल, शहर के बिस्टान रोड स्थित ब्रिज विहार कॉलोनी में रहने वाले बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की है. पत्नी का आरोप है कि दूसरी शादी की चाहत में उसने ऐसा कदम उठाया है. पड़ोसियों की सतर्कता की वजह से महिला की जान बची है, जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामले में अब तक पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार नहीं किया है. महिला के दो बच्चे भी हैं.
पीडि़त महिला नेहा ने बताया उसके पति मुकेश डावर आए दिन मारपीट करता है. खाना बनाने के दौरान उसने मारपीट की थी. कुछ देर बाद वह नहाने के लिए बाथरूम में चली गई. इस दौरान मुकेश ने बाथरूम में करंट छोड़ दिया. नल चालू कर दिए, मुझे करंट लगा तो मैं चिल्लाने लगी. आसपास के लोगों ने मुझे किसी तरह बाहर निकाला.
गौरतलब है कि नेहा और मुकेश की शादी 2013 में हुई थी. एडिशनल एसपी डॉक्टर नीरज चौरसिया का कहा कि महिला के बयान लिए गए हैं. महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, महिला ने कहा कि हाल के दिनों में वह बहुत पिटाई करने लगा है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |