दिल्ली से सटे गाजियाबाद में श्मशान घाट पर लाशों का अबांर लग गया है। अंतिम संस्कार लोगों को लंबी कतार लगानी पड़ रही है। नगर  निगम ने लंबी कतारों के बारे में बताया कि टोकन सिस्टम की वजह से लोगों को इंतजाम करना पड़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है। कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की सांसें थम रही है।


ज्यादा मौतें होने से श्मशान घाट लाशें का विदाई के लिए वेटिंग चल रही है। टोकन व्यवस्था के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गाजियाबाद के श्मशान घाट पर लाशें की कतारें देखने को मिली है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ एम्बुलेंस लंबी कतारें लगी हुई है। श्मशान घाट के संचालक ने कहा कि जहां आम दिनों में 10-20 लाशें अंतिम संस्कार के लिए सुबह आती थीं, बीते तीन दिन से यहां 30 से 40 लाशें आ रही हैं।


नगर निगम के एक अधिकारी कहा कि हालात बहुत ही आश्चर्यजनक है। लेकिन कोरोना के कहर के बीच यह और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। टोकन सिस्टम की व्यवस्था से लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार के लिए इन्तजार करना पड़ रहा है। बता दें कि गाजियाबाद में 250 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 62 अन्य ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है।