मध्यप्रदेश में भीषण (A horrific road accident) सड़क हादसा हुआ है. प्रदेश के शाजापुर में इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन की स्पीड में चल रही कार एक ट्रक में जा घुसी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए वहीं एक सवार की मौत भी हो गई. यह हादसा देर रात हुआ जबकि सुबह दुर्घटनास्थल का मंजर देख यहां से गुजरनेवाले लोग भी दहल उठे.

जानकारी के अनुसार दूल्हा-दुल्हन की कार (Bride and groom's car had rammed into the parked truck) खड़े ट्रक में जा घुसी थी. दूल्हा-दुल्हन की कार में सवार लोग इंदौर जा रहे थे. हादसे में एक सवार की मौके (One of the riders died on the spot in the accident) पर ही मौत हो गई. ग्राम नैनावद में रात 1:30 बजे यह हादसा हुआ. दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजे जाने की व्यवस्था की.

पुलिस के मुताबिक दूल्हा-दुल्हन की कार खड़े ट्रक में घुसने से कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के (Groom's brother-in-law died on the spot) जीजा की मौके पर ही मौत हो गई. एक्सीडेंट में दूल्हा-दुल्हन भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इधर कार के ड्राइवर की हालत भी बहुत गंभीर बताई जा रही है. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां डाक्टर्स उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि देर रात लालघाटी थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ. लालघाटी थाना के अंतर्गत एनएच-52 पर यह दुर्घटना हुई. जानकारी मिली है कि दूल्हा—दुल्हन कानपुर से आ रहे थे. इंदौर जाते समय रास्ते में यह हादसा हो गया।