एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के कारनामों का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है।बताया कि बॉयफ्रेंड ने पहचान छिपाकर उसे किस तरह से 3 साल तक धोखा दिया और लगातार झूठ बोलता रहा। मह‍िला ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर पूरी कहानी बयां की और लोगों से पूछा, अब क्‍या करना चाह‍िए। क्‍योंकि मह‍िला रिश्ता नहीं तोड़ना चाहती है। देखते ही देखते यह वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रत‍िक्रिया दी।

यह भी पढ़ेंः पत्नी मायके से नहीं लेकर आई पैसा तो उतारा मौत के घाट, अब कोर्ट ने पति को दी ऐसी सजा

मामला अमेरिका का है। दरअसल, एक दिन मह‍िला को बॉयफ्रेंड के ऑफ‍िस से मिला आईडेंटिटी कार्ड मिल गया। उसमें उसका नाम वह नहीं था, जो उसने मह‍िला को बताया। इसके बाद मह‍िला का शक गहराने लगा। क्‍योंकि कई बार जब उसने उसके पर‍िवार के बारे में पूछा तो जानकारी देने टालता रहा। तब मह‍िला को लगता था कि शायद कोई वजह होगी। लेकिन कार्ड मिलने के बाद उसने खंगालना शुरू किया।

मह‍िला फेसबुक पर बॉयफ्रेंड का अकाउंट खंगाल रही थी, इसी दौरान उसे एक मह‍िला की तस्‍वीरें मिलीं। और खंगाला तो पता चला कि यह इस शख्‍स की बीवी थी। यानी वह शादीशुदा था। इसके बाद मह‍िला का माथ ठनक गया। उसे कुछ नहीं सूझ रहा था। अब उसे समझ नहीं आ रहा था कि आख‍िर क्‍या करना चाह‍िए। बॉयफ्रेंड से इस बारे में बात करे या न करे। उसकी पत्‍नी को इस बारे में बताए या नहीं। मह‍िला ने सोशल मीडिया पर यही बात लोगों से पूछी। मह‍िला का नाम सिर्फ इसीलिए नहीं दिया जा रहा है क्‍योंकि उसने खुद अपनी पहचान छिपाई ताकि उसके रिश्ते पर इसका असर न हो।

यह भी पढ़ेंः पूर्व MLA Julius Dorphang को नहीं मिली राहत, रेप केस में HC ने बरकरार रखी 25 साल की सजा

मह‍िला के सवाल पर तमाम लोगों ने प्रत‍िक्रिया दी। लोग मह‍िला के हिम्‍मत की दाद दे रहे हैं। एक शख्‍स ने लिखा, आपको बात नहीं करनी चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों ने लिखा-रिश्ता हमेशा साफ सुथरा होना चाह‍िए। एक बार यह क्‍ल‍ियर हो जाए कि आख‍िर वजह क्‍या है, उस शख्‍स के दूर होने की तो बात पता चल जाएगी। दूसरे ने कहा-गलती मत कीज‍िएगा। क्‍योंकि अगर आपने उसकी बीवी से पूछा तो वह बैकफायर करेगी। कुछ लोगों ने अपनी कहानी भी बताई। एक ने लिखा, मैं 50 साल के एक शख्‍स को डेट कर रही हूं। मैनें भी अपनी पहचान छिपा रखी है। हम दोनों खुश हैं। मुझे भी फेसबुक पर उसकी तस्‍वीरें दिखी थीं लेकिन मैंने अनदेखी कर दी।