थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न ने मंगलवार को त्रिपुरा में उनाकोटि के प्रसिद्ध पुरातन स्थलों का दौरान किया।


पूर्वोत्तर भारत के अपने पहले दौरे पर मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देव के साथ राजकुमारी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उत्तरी त्रिपुरा के उनाकोटि गईं और प्रसिद्ध पुरातन स्थलों का दौरा कर अगरतला आ गईं। फिर यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।
इतिहासकारों के अनुसार, अगरतला से 175 किलोमीटर उत्तर में स्थित उनाकोटि शैव तीर्थ स्थल है और सातवीं से नौवीं सदी या उससे भी पहले का पुरातन स्थल है।
उनाकोटि में पत्थरों पर विशाल अद्भुत नक्काशी और एक बड़ी पहाड़ी में अपनी प्राचीन सुंदरता वाले भित्तिचित्र मौजूद हैं।
सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के पूर्व निदेशक तथा जानेमाने लेखक सुभाष दास ने आईएएनएस को बताया, 'उनाकोटि में पाई गईं तस्वीरें दो प्रकार चट्टान पर नक्काशी वाली आकृति तथा पत्थर की तस्वीरें हैं। भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) ने इन दुर्लभ नक्काशियों, देवी-देवताओं के भित्तिचित्रों का संरक्षण करने के लिए कई कदम उठाए हैं।'