/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/14/01-1639475639.jpg)
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर के जेवान में पुलिस बस पर आतंकवादी हमले (Terrorist attack on police bus) में दो विदेशी और एक स्थानीय आतंकवादी शामिल थे, जिसमें तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए है और अन्य 11 घायल हो गए हैं।
कुमार ने कहा कि जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकवादियों के हमले के समय बस में 25 पुलिसकर्मी सवार थे। उन्होंने कहा, दो विदेशी और एक स्थानीय आतंकवादियों ने जेवान हमले को अंजाम दिया है। इस दौरान एक आतंकवादी घायल हो गया और उसके खून के निशान से पता चलता है कि वह पोम्पोर और फिर त्राल क्षेत्र की ओर गया है। हम उनकी तलाश कर रहे हैं और बहुत जल्द ही उन्हें मार गिराया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने श्रीनगर (Srinagar Terror Attack) में शहीदों के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि हमारे पास अन्य जानकारियां भी है और हम जल्द ही आतंकवादियों का पता लगा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल हुए एक पुलिसकर्मी की उपचार के दौरान आज सुबह मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा, सोमवार शाम पुलिस बस पर आतंकवादी हमले (Terror Attack) में एक सहायक उपनिरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। वहीं आज सुबह एक अन्य पुलिसकर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया। उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में लेथपोरा पुलवामा कार बम विस्फोट (pulwama car bomb blast) के बाद से कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पुलिस बस पर हमला पहले की तरह था। वर्ष 2019 में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आईजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में जेवान में हथियारों को छीनने के प्रयास को नाकाम कर दिया था। उन्होंने कहा, आतंकवादियों का इस हमले के उदेश्य हथियारों को छीनना था, लेकिन हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकवादियों की योजना को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |