/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/09/01-1604897198.jpg)
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा में एक जज की परिवार समेत निर्मम हत्या कर दी। इस हमले के समय स्वात जिले में एंटी टेररिस्ट कोर्ट के जज आफताब अफरीदी अपने परिवार के साथ पेशावर-इस्लामाबाद हाईवे पर यात्रा कर रहे थे। आतंकियों के इस निर्मम कृत्य में उनकी पत्नी और बेटे और बहू की भी मौत हो गई, जबकि सुरक्षा में तैनात दो गार्ड घायल बताए जा रहे हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हत्याकांड लूट के इरादे से नहीं किया गया है। पुलिस को शक है कि आतंकवादी जज को मारने के लिए ही आए थे। जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद शोएब ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी डॉ सनाउल्लाह अब्बासी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
इस हमले की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस वीभत्स कृत्य के अपराधियों को कानून की पूरी गंभीरता के साथ गिरफ्तार किया जाएगा और उनसे निपटा जाएगा। इससे पहले फरवरी 2019 में, पेशावर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अयूब खान के कार पर भी ऐसे ही हमला किया गया था। हालांकि, उनकी जान बच गई थी।
पुलिस ने बताया है कि जज के दूसरे बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जज के परिवार के लोगों को हत्या को लेकर किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का शक है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की कई टीमें स्वात से लेकर उनके घर तक पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जहूर अफरीदी ने कहा था कि बंदूकधारियों ने हमले के लिए 9 एमएम की कलाशनिकोव बंदूक का इस्तेमाल किया गया था। हमले के बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार भी हो गए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |