/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/27/Houthis-Getty-July-8-2020-scaled-e1610980982545-1640600712.jpg)
इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान शाखा (IS-K) ने मीडिया को बताया कि काबुल में पासपोर्ट कार्यालय पर हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसे तालिबान बलों ने नाकाम कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी समूह ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने 23 दिसंबर के हमले को अंजाम दिया था।
काबुल (Kabul) के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने 23 दिसंबर को पासपोर्ट कार्यालय (passport office) में घुसने की कोशिश की, जहां सैकड़ों तालिबान सहयोगी जमा हुए थे। लेकिन इससे पहले कि हमलावर खुद को उड़ा पाता, उसकी पहचान कर ली गई और उसे मार गिराया गया।
23 दिसंबर को तालिबान के सहयोगियों को पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन आम जनता को नहीं। बताया गया है कि तालिबान (Taliban) अधिकारियों ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए घटना के बाद तीन दिनों के लिए कार्यालय बंद कर दिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |