बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर RJD  नेता तेजस्वी यादव NDA के सीएम नीतीश कुमार पर तापड़तोड़ निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी यादव ने चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को खुब आड़े हाथों लिया है। इसी तरह से सीएम नीतिश कुमार से भारी सवाल किया है कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। वैसे तो नीतिश सरकार बिहार को विशेषाधिकार दिलाने में विफल रही है।

यह सवाल तेजस्वी ने तेघड़ा और विभूतिपुर में चुनावी रैलियों को दौरान किया और इसी के साथ कहा कि राजग सरकार 15 वर्षों से है, डबल इंजन की सरकार है लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाई। उन्होंने व्यंग करते हुए नीतिश से कहा कि बिहार को विशेषाधिकार दिलाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति या देश के नरेंद्र मोदी जी आगे आएंगे। इसी तरह से की राज्य व्यवस्थाओं को लेकर भी नीतीश कुमार पर कई हमले तेजस्वी ने किए।   


तेजस्वी ने रैली में कहा कि 15 साल के शासन में नीतीश सरकार ने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग की व्यवस्था को चौपट करके रखा है। जिसका सबसे मुख्य कारण है कि बिहारवासी बेरोजगारी, उद्योगों में नौकरी, निवेश के लिए बिहार से पलायन कर रहे हैं। यही कारण है कि नीतीश सरकार इन मुद्दों पर कभी भी मुंह नहीं बोलती हैं और कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरी देने के फैसला किया लेकिन बहाल नहीं कर पाए।