उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में नाबालिग लड़की की हत्या (teenager girl murder) के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों आरोपी लड़की के चाचा हैं और उन्होंने भतीजी को प्यार करने की सजा दी थी। दरअसल बीते 15 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली की कुएं में एक लड़की की लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद लाश को कुएं में फेंक दिया था। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।   

ये भी पढ़ें

यूक्रेन के बाद अब इन देशों पर हमला कर सकता है रूस, डर के मारे कांपे लोग


तीनों आरोपियों ने भतीजी की हत्या (teenager girl murder) के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए शिवम नामक लड़के पर आरोप जड़ दिया। दअसल नाबालिग लड़की का शिवम से मिलना जुलना था, जो कि उसके परिवार को पसंद नहीं था। मृतक लड़की के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के प्रेमी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली। इस केस को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। 

ये भी पढ़ें

घर से सिर्फ ओवरसाइज शर्ट संग स्वेटर पहनकर निकलीं मलाइका अरोड़ा, पैंट पहनना भूलीं, यूजर्स ने लगा दी क्लास


मृत लड़की के कॉल डिटेल्स निकाले गए। इस दौरान पुलिस यह भी पता चला कि परिवार के लोगों को लड़की का प्रेमी से मिलना जुलना पसंद नहीं था। इस बात को लेकर घर पर झगड़ा होता था. जैसे- जैसे जांच आगे बढ़ती गई वैसे ही पुलिस कई अहम सुराग मिलते गए। जब हत्या के असली कातिलों का पता चला तो पुलिस के होश उड़ गए। हत्या के पीछे की वजह ऑनर किलिंग है और जो वादी है वही आरोपी है। पुलिस ने मृतक लड़की के चाचाओं को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई, तो पता चला कि अपनी भतीजी की हत्या के पीछे की वजह है प्रेम प्रसंग (honor killing) है।