/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/10/30/20191030082328035002-1572413028.jpg)
झारखंड के दुमका जिले में नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बांध तालाब में मंगलवार स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुमारपाड़ा के राजू कुमार सिंह का 12 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार छठ पूजा के लिए उसने बड़ा बांध तालाब के पिछले हिस्से में जगह घेरकर रखा था जिसे देखने के लिए अपने दो अन्य साथियों के साथ बड़ा बांध तालाब पहुंचा था।
तीनों किशोर को तालाब में स्नान करने की इच्छा हुई। पहले रिशु स्नान करने के लिए गया। बाद में उसके दो अन्य साथी रवि कुमार और जतिन कुमार भी तालाब में स्नान करने के लिए गए लेकिन दोनों तुरंत तालाब से बाहर निकल आए। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से रिशु डूबने लगा।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार वालों को मिलने पर सभी लोग तुरंत तालाब के पास आए। किशोर को निकालने के लिए स्थानीय लोगों तुरंत तालाब में कूदे और तलाश शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद रिशु को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |