बिहार की राजधानी पटना में एक महिला टीचर को सरेआम फायरिंग करके उठा ले जाने घटना सामने आई है। राजधानी के फुलवारी शरीफ में देर रात करीब 20 के संख्या में कार सवार बदमाशों ने 22 साल की युवती का अपहरण कर लिया। मामला नोहसा इलाके का है, जहां हथियार के बल पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जिस लड़की का अपहरण हुआ वो ट्यूशन टीचर है। वारदात के दौरान घरवालों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा तो उन्होंने 5 से 6 राउंड गोलियां भी चलाई। इसके बाद फायरिंग करते हुए सभी बदमाश फरार हो गए।
इसके बाद युवती के घर वालों के शोर से इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। नाराज लोगों ने इस वारदात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने लोगों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हथियारबंद बदमाशों ने जिस तरह से घर में घुसकर युवती का सरेआम अपहरण किया इससे लोगों में गुस्सा है।

अपहरण का आरोप मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज के ऊपर लगा है। पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली है। थानेदार आर रहमान ने बताया कि बंदूक के नोक पर बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया है। युवती के घर के बगल में ही आरोपी फिरोज का घर बन रहा है जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है। छानबीन में पता चला है कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी। पुलिस अभी जांच कर रही है।