TCS इस समय भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है जिसें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नाम से भी जाना जाता है। इस कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं। इस कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2020 की इसी तिमाही से 12.3 प्रतिशत बढ़ कर 9,769 करोड़ रुपये हो गया है। यह लाभ 2020 की समान तिमाही की तुलना में 8,701 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही कंपनी की इनकम 16.3 प्रतिशत बढ़ कर 48,885 करोड़ रुपये हो गई है। यह इनकम साल पहले इसी तिमाही में 42,015 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही अब कंपनी ने बायबैक और डिवेंडड TCS Buyback का भी ऐलान कर दिया है।

TCS कंपनी ने स्टॉक के अंतिम कारोबार भाव 16.67 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 4500 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक का भी ऐलान कर दिया है। अब यह कंपनी 18000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने जा रही है। इसी के साथ ही टीसीएस कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर दी है। इस लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 10 जनवरी रखी गई और लाभांश 7 फरवरी तक क्रेडिट किया जाएगा।

आपको बता दें कि Buyback वो चीज होती है जब कोई कंपनी मार्केट में मौजूद अपने शेयरों की संख्या कम करने के लिए अपने ही शेयरों को शेयरधारकों से वापस खरीद लेती है। इसी को बायबैक कहा जाता है। Buyback को शेयर रीपर्चेज भी बोला जाता है।