
रोहा क्षेत्र के आमसोई पुलिस चौकी के डालिमबाड़ी में शनिवार सुबह हुए एक लोमहर्षक हत्याकांड से समस्त क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
इस हत्याकांड को देख परिवार वालों के बीच भगदड़ मच गई। घर में सैकड़ों स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मालूम हो कि श्रीकांत दास बर्फ बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारोपी अपूर्व दास को गिरफ्तार कर थाने ले गई। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए नगांव असामरिक अस्पताल भेज दिया गया है। डालिमबाड़ी में हुई इस लोमहर्षक हत्याकांड को लेकर पूरे इलाके में सनसनी व्याप्त है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |