/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/04/tata-sky-1612424019.jpg)
इन दिनों भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल खूब हो रहा है। खास तौर पर वर्क फ्रॉम होम की वजह से ब्रॉडबैंड कनेक्शन की मांग बढ़ गई है। इसी के चलते मौके की नजाकत को देखते हुए टाटा स्काई ब्राॅडबैंड एक शानदार स्कीम लेकर आई है। अब कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्री वाई-फाई राउटर दे रही है।
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड नए ग्राहकों को लुभाने के लिए प्लान लेकर आई है। टाट स्काई अपने नए ग्राहकों को मुफ्त वाई-फाई राउटर दे रही है। यह स्कीम सभी प्लान्स के साथ मान्य है। इस बाबत कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानकारी शेयर की है।
वर्क फ्रॉम होम के बीच तमाम टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स तेज इंटरनेट स्पीड दे रही हैं। इस दौड़ में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड भी शामिल हो गई है। कंपनी अपने ग्राहकों को 300एमबीपीएस की स्पीड दे रही है।
यह कंपनी अपने सभी नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए मुफ्त एक्सपर्ट इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रही है। इन दिनों घरों में इंटरनेट की मांग बढ़ी है। कोरोना वायरस संक्रमण में ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दे रही है। इसके अलावा अभी तक कोरोना वायरस के टीके आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अगले कुछ और महीने वर्क फ्रॉम होम रहने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड ऑफर लेकर आ रही हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |