टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2021 के लिए अपनी सलेक्टेड कारों जबरदस्त ऑफर्स पेश किए हैं। इन ऑफर्स में टाटा टिआगो और टिगोर के अलावा किसी कार पर आपको नकद छूट की बजाए अन्य फायदे मिलने वाले हैं। टाटा टिआगो पर कुल 25,000 रुपये का लाभ मिला है जिनमें 10,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। ये ऑफर्स टिआगो के XT और XTO वेरिएंट पर मिलेंगे। कार के बाकी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस घटकर 10,000 रुपये हो जाएगा।

टाटा टिगोर पर कुल 25,000 रुपये का फायदा मिल रहा है जिसमें 10,000 रुपये तक नकद छूट और 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। ये ऑफर्स टिगोर के सभी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं। टाटा नैक्सॉन के डीजल वेरिएंट पर सिर्फ एक्सचेंज बोनस दिया गया है जो 15,000 रुपये तक मिलेगा। SUV के पेट्रोल वेरिएंट पर कोई लाभ उपलब्ध नहीं कराया गया है. टाटा नैक्सॉन EV पर भी कंपनी ने 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया है। ये ऑफर SUV के डार्क एडिशन पर भी नहीं दिया गया है।

Tata की मिड-साइज 5-सीटर SUV हैरियर पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है और SUV का डार्क एडिशन खरीदने वाले हैं तो ये रकम घटकर आधी हो जाएगी। इसकी के समान टाटा की नई सफारी पर भी 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया गया है, हालांकि SUV के गोल्ड एडिशन पर कंपनी ने कोई ऑफर नहीं दिया है। बता दें कि राज्य, स्थान और डीलरशिप के हिसाब से कंपनी द्वारा मुहैया कराए जा रहे इन ऑफर्स में बदलाव आ सकते हैं, ऐसे में सबसे अच्छी डील के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।