भारत में टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही हैरियर (Tata Harrier) और सफारी (Tata Safari) का पेट्रोल वेरिएंट लाने वाली है, ऐसा इसलिए क्योंकि अभी ये SUV सिर्फ डीजल इंजन वर्जन में ही मौजूद है। नई गाड़ियां रखने के शौकीनों और SUV को पसंद करने वाले पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी SUV खरीदना चाहते हैं, ऐसे में कंपनी भी इस बारे में सोच रही है। वहीं पेट्रोल गाड़ियों का डीजल कारों के मुकाबले थोड़ा सस्ता होना भी इसकी एक वजह है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा हैरियर और टाटा सफारी के गैसोलीन पावर्ड मॉडल में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ हो सकता है। इसमें 1.2 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी हो सकता है, जो 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। 

फिलहाल टाटा हैरियर में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन ऑप्शन में है। फिलहाल 7 सीटर एसयूवी टाटा सफारी को भारत में 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में और टाटा हैरियर एसयूवी को 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है।