बॉलीवुड में तारा सुतारिया के हुस्न का मुकाबला करना हर किसी के बस की बात नहीं है। तारा अपनी स्किन और फिटनेस के साथ ही स्टाइल का भी पूरा ख्याल रखती है। हर लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो कर सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार उनकी फैशन तारा पर भारी पड़ गई है। तारा सेक्सी और बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए एक ड्रेसअप किया जिसके कारण वह बहुत ज्यादा ट्रोल हो रही है।

तारा सुतारिया ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए ट्रडिशनल लुक लेकर बाहर निकली थी और काफी तारीफ पाने के बाद उनको साड़ी में स्पॉट किया गया। तारीफों में पागल ऐक्ट्रेस ने बोल्डनेस का तड़का लगाना शुरू किया तो लोगों को रास नहीं आया। एक फोटो में धड़ाधड़ कॉमेंट कर तारा को लोगों ने  ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि तारा ने पेस्टल पिंक कलर की बेहद सुंदर साड़ी पहनी थी और क्लासिक स्टाइल की प्लीट्स और पल्लू के साथ बांधा था।

साड़ी के साथ तारा का बोल्ड ब्लाउज लोगों को रास नहीं आया। ब्रालेट स्टाइल का ब्लाउज पॉप्युलर बना हुआ है। लोगों ने तारा के ब्रालेट ब्लाउज के बारे में कंमेट करने शुरू किया जिसमें लोगों ने कहा कि क्या तारा ब्लाउज पहनना भूल गई थी क्या?' वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि 'क्लीवेज दिखाने से ही काम मिलता है क्या?' लोग कहा कि ट्रडिशनल वेअर की बेइज्जती की है।'