/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/06/rajinikanth-kamal-haasan-1617685440.jpg)
तमिलनाडू में आज विधानसभा चुनाव का पहला और अतंरिम चरण चुनाव है। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू के मुताबिक राज्य में अब तक 13.80% मतदान हो चुके हैं। चुनाव को लेकर मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने कहा कि “इस बार बीजेपी का प्रभावशाली प्रदर्शन होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है ”। श्रीधरन ने बताया कि “मैं पलक्कड़ सीट से बड़े अंतर से जीतूंगा| भाजपा में मेरे आने से पार्टी की एक अलग छवि बनी है ”।
तमिलनाडू में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मतदान केंद्र पर वोट किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि "हमारा धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन एक शानदार जीत के लिए तैयार है क्योंकि तमिलनाडु के लोग एक बदलाव चाहते हैं।' रजनीकांत, ई श्रीधरन, पी. चिदम्बरम और कमल हासन जैसे सभी बड़े चेहरे मतदान केंद्रों में वोट डालने पहुंचे। मक्कल नीधि माईम चीफ कमल हसन, अपनी बेटी श्रुति हसन, अक्षरा हसन के साथ चेन्नई में वोट डालने पहुंचे है।
साथ ही अभिनेता विजय चेन्नई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल नीलांकराय में अपना वोट डालने पहुंचे हैं वहीं अभिनेता अजित कुमार और उनकी पत्नी शालिनी अपने वोट डालने के लिए तिरुवनमियूर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। तमिलनाडू में 234 सीटों पर वोटिंग की जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |