/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/11/Madhav-Rao-1618130523.jpg)
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव हाल ही मे 6 अप्रैल को संपन्न हुए हैं। यहां एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए हैं। देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, जिनमें से पश्चिम बंगाल के अलावा 4 राज्यों में चुनाव हो चुके है। इसी बीच कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। तमिलनाडू में कांग्रेस के उम्मीदवार माधव राव का कोरोना के कारण मौत हो गई है। कोरोना का कहर पूरे देश में कहर बरपा रहा है।
बता दें के तमिलनाडू में माधव राव श्रीविल्लिपुथुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। 63 साल के राव को कोरोना के लक्षण के बाद 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया है कि उनके फेफड़े में बहुत ही ज्यादा इनफेक्शन हो गया था। इलाज भी किया लेकिन इनफेक्शन बहुत ही ज्यादा होने के कारण उनको नहीं बचाया जा सका।
बता दें कि तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है और यहां एक चरण में वोटिंग संपन्न हुई है। बताया जा रहा है कि माधव राव नोमिनेशन फाइल करने के दो दिन बाद ही बीमार हो गए थे। इस कारण से वह चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाए थे। जानकारी के लिए बता दें कि राव एक व्यवसायी होने के साथ-साथ कानूनी सलाहकार भी थे और जिला कांग्रेस कमेटी में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |