काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के पश्चिमी प्रांत हेरात में सुरक्षा तलाश केंद्र पर नहीं रुकने पर तालिबान सुरक्षाकर्मी (Taliban security personnel) ने गोली मारकर एक युवा डॉक्टर की हत्या कर दी है। स्थानीय न्यूज एजेंसी खामा ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। 

एजेंसी ने बताया कि 33 वर्षीय अमरूद्दीन नूरी नामक इस डॉक्टर की हाल ही शादी हुई थी। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को एक पुलिस सुरक्षा जांच केंद्र पर नहीं रूकने पर तालिबान सुरक्षा दल के सदस्यों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। 

गोली लगने के बाद उन्हें एक छोटे चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तालिबान के सुरक्षा अधिकारियों ने हालांकि तालिबानी सदस्यों द्वारा डॉक्टर की हत्या के आरोप को खारिज किया है और दावा किया कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। 

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद अपराध की दर बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर इस तरह की नृशंस हत्या की घटनाओं की भरमार है।