/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/21/dailynews-1632213232.jpg)
अफगानिस्तान की सत्ता काबिज तालिबान सरकार को अभी तक सरकार की मान्यता नहीं मिली है। इस जद्दोजहद के बीच तालिबन ने जिन अधिकारी को सामान्य माफी मिल चुकी है, उनके साथ हिंसा न की जाए, का आदेश जारी किया है। इसी के साथ तालिबान सरकार ने अपने लड़ाकों से सभी अफगान सरकारी अधिकारियों को दी गई सामान्य माफी का सम्मान करने और उनके साथ हिंसा न करने का आग्रह किया है।
सरकार की मान्यता की ख्वाहिश रखने वाला तालिबान ने कहा कि लड़ाकू इस्लामिक अमीरात की नई सरकार को बदनाम नहीं करने का भी आग्रह किया है। खबर मिली है कि अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने अपने लड़ाकों से कहा कि सामान्य माफी की घोषणा की गई है और किसी को भी अपने मनमानी कार्यों से इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान को बदनाम नहीं करना चाहिए।
साथ ही कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने उनसे सामान्य माफी को गंभीरता से लागू करने और लोगों के साथ दुर्व्यवहार न करने को कहा है। याकूब द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि तालिबान के कुछ सदस्यों को विभिन्न प्रांतों में प्रतिशोध करते देखा गया है और पिछली सरकार के लिए काम करने वालों को मार डाला है। यह अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की नीति नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |