/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/18/qari-baryal-1637221251.jpg)
काबुल में भारतीय दूतावास पर हमला (attack on indian ambassy) करने वाले आतंकी को तालिबान (taliban) ने बड़ा इनाम दिया है। इसके तहत उसें अफगानिस्तान की राजधानी का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। यह आतंकी अल-कायद और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से करीबी रखने वाले कारी बरयाल (qari baryal) है।
खबर है कि बरयाल को लगातार ईरान के विद्रोही गुट की तरफ से हमलों को अंजाम देने के लिए पैसे मिलते हैं। बरयाल का नेटवर्क इतना मजबूत है कि वह अक्सर तालिबान, अल-कायदा, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान, इस्लामिक जिहाद यूनियन, तुर्कीस्तान इस्लामिक पार्टी और हिज्ब-ई-इस्लामी गुलबुद्दीन जैसे संगठनों के लड़ाकों से काबुल में हमले करवाता था। बरयाल के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटलिजेंस यानी आईएसआई और उसके सहयोगी गुटों से करीबी रिश्ते हैं।
बरयाल और उसका नेटवर्क पाकिस्तान से हथियार, विस्फोटक और आत्मघाती दस्तों को काबुल तक पहुंचाने का काम करता रहा है। यह ऐसा दूसरा बड़ा नाम है जिसे काबुल पर हमला करने के बाद तालिबान की तरफ से इतनी बड़ी नियुक्ति दी गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |