अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने अगवा किए गए सभी भारतियों को रिहा कर दिया है। ये भारतिय अब राजधानी काबुल स्थित एयरपोर्ट लौट रहे हैं। तालिबान ने सभी लोगों को पासपोर्ट की जांच के बाद रिहा कर दिया है। अफगानी मीडिया के मुताबिक तालिबानी अपहरणकर्ताओं ने करीब 150 लोगों को पकड़ लिया था और एयरपोर्ट के पास में ही स्थित गैराज में ले गए थे। उनसे कहा गया था कि सभी लोगों को काबुल एयरपोर्ट पर फिर से ले जाया जाएगा। अपहरण किए गए ज्‍यादातर लोग भारतीय थे लेकिन उनके साथ अफगान नागरिक और अफगानिस्‍तान में रहने वाले सिख भी शामिल हैं। भारतीयों को पीटे जाने की भी खबर है।

सूत्रों ने बताया कि वे सभी मध्य रात्रि के बाद करीब एक बजे के आठ मिनी वैन में सवार होकर काबुल हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे, लेकिन सहयोग की कमी के कारण वे हवाई अड्डे में प्रवेश नहीं कर सके। इसी दौरान तालिबान का एक समूह जिसके पास हथियार नहीं थे, उनके पास आया और उनके साथ मारपीट करने के बाद काबुल के एक पूर्वी इलाके ताराखिल में ले गया। 

सूत्रों में से एक ने बताया कि वह, उसकी पत्नी और कुछ अन्य लोग मिनी वैन की खिड़कियों से नीचे कूदकर भागने में सफल रहे। तालिबान ने यात्रियों से कहा कि वे उन्हें एक अलग गेट से हवाई अड्डे पर ले जाएंगे। इस बीच, तालिबान के एक प्रवक्ता ने अल-इनफॉर्मेशन अखबार के साथ एक साक्षात्कार में अपहरण के आरोपों से इनकार किया। उसने कहा कि संगठन के सदस्य काबुल हवाई अड्डे के पास मौजूद थे और लोगों को हवाई अड्डे में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे।