/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/11/01-1631359865.jpg)
तालिबान ने जब्त किए करीब 12.3 लाख अमरीकी डॉलर और सोना देश के केंद्रीय बैंक द अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) को सौंपा है। बैंक ने जारी बयान में यह जानकारी दी है। बैंक ने जारी बयान में बताया कि प्रशासन के पूर्व अधिकारियों के आवासों और पूर्व सरकार की खुफिया एजेंसी के स्थानीय कार्यालयों से मिले नकदी और सोने की छड़ें द अफगानिस्तान बैंक को वापस लौटा दी हैं।
बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के अधिकारियों ने संपत्ति को राष्ट्रीय खजाने को सौंपकर पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी है। उल्लेखनीय है कि तालिबान ने 15 अगस्तान पर राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद सात सितंबर को एक कार्यवाहक सरकार के गठन कर कई कार्यवाहक मंत्री और अफगान केंद्रीय बैंक में एक कार्यवाहक गवर्नर की नियुक्ति की थी।
उधर, तालिबान के सेनाध्यक्ष कारी फसीहुद्दीन ने कहा है कि अफगानिस्तान में जल्द ही देश की रक्षा के लिए एक नियमित सेना होगी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के पास देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए निकट भविष्य में एक नियमित, अनुशासित और मजबूत सेना होगी और इस क्षेत्र में परामर्श जारी रहेगा। फसीहुद्दीन ने बुधवार को काबुल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेना के सदस्य अफगानिस्तान की रक्षा और सुरक्षा के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित होंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |