/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/12/taliban-beheaded-man-1631444440.jpg)
तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद सुरक्षा और शांति से जुड़े वादों को ताक पर रखकर कत्लेआम शुरू कर दिया है। हाल ही में तालिबानी के क्रूर लड़ाकों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो बड़ी बेरहमी से एक अफगान सिपाही का सिर कलम कर जश्न मना रहे हैं।
वॉशिंगटन एक्जामिनर ने इस वीडियो को हासिल किया है और माना जा रहा है कि तालिबान के प्राइवेट चैट रूम में इस वीडियो को शेयर किया जा रहा था। हालांकि, अब तक ये साफ नहीं है कि ये वीडियो रिकॉर्ड कब किया गया था। तालिबान और अफगान सैनिक की ये वीडियो क्लिप 30 सेकेंड्स का है।
तालिबानी लड़ाके इस वीडियो में मुजाहिदीन चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे और अफगानी सैनिक के सिर को अपने हाथों में लेकर परेड कर रहे थे। इसके अलावा बाकी 6 लोग हाथ में राइफल उठाए नजर आए। वहीं एक और सिपाही के हाथ में दो खून से सने हुए चाकू थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शख्स की डार्क ग्रीन यूनिफॉर्म को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो एक अफगानिस्तानी सैनिक था।
ये तालिबानी लड़ाके अफगानिस्तान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। इस वीडियो के अंत में ये तालिबानी लड़ाके कहते हैं कि इसे शूट कर देना चाहिए क्योंकि ऐसा लगना चाहिए कि इसे गोली मारी गई है। इस मामले में अफगानिस्तान के सिक्योरिटी कंसल्टेंट नासिर वजीरी ने कहा कि मैं कभी तालिबान पर भरोसा नहीं कर सकता हूं। आतंकी हमेशा आतंकी ही होते हैं।
इसके अलावा ब्रिगेडियर जनरल डॉन बॉलडक ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। ब्रिगेडियर जनरल डॉन अफगानिस्तान में एक स्पेशल कमांडर के तौर पर पुलिस और आर्मी की ट्रेनिंग देखते थे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे खतरनाक आतंकियों से डील करनी पड़ रही है। ये लोग मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध करने के लिए जाने जाते हैं।
ब्रिगेडियर जनरल डॉन ने बताया कि तालिबान के टॉर्चर करने के तरीके भी खतरनाक होते हैं। मैंने अफगानिस्तान के अपने 10 टूर पर ऐसे 3 केस देखे थे जिनके तालिबान ने सिर कलम कर दिए थे। ये सभी जघन्य अपराध लोकल गांवों में किए गए थे और हमारी टीमें इन लोगों के परिवारों की गुजारिश के बाद इन मामलों की तहकीकात करने जाया करती थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |