/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/16/01-1634376809.jpg)
अफगानिस्तान (Afganistan) की सत्ता में 20 साल बाद वापसी करने वाले तालिबान (Taliban) ने अपने सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा (Chief Hibatullah Akhundzada) को लेकर जारी सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है। महीनों से चले आ रही अटकलों को विराम देते हुए अब तालिबान ने सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा (Akhundzada death) की मौत की पुष्टि कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आतंकी संगठन ने बताया कि 2016 से तालिबान का मुखिया रहा हैबतुल्लाह अखुंदजादा (Akhundzada death) साल 2020 में पाकिस्तान में एक आत्मघाती (Suicide Attack by Pak Forces) हमले में मारा गया था। बता दें कि 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान (taliban) पर कब्जा किया था और उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अखुंदजादा (Akhundzada death) अब सार्वजनिक तौर पर सबके सामने आएगा।
दरअसल, अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद से ही सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि आखिर तालिबान का मुखिया अखुंदजादा (Akhundzada death) कहां है। इससे पहले हैबतुल्लाह अखुंदजादा के गायब होने रहने पर कई तरह की अटकलें थीं। कोई मरने की बात कहता था तो कोई जेल में बंद करने की, मगर तालिबान ने चुप्पी साध रखी थी। मगर अब उसने कन्फर्म कर दिया है कि उसका सुप्रीम लीडर मारा जा चुका है। अखुंदजादा (Akhundzada death) पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा समर्थित आत्मघाती हमले में मारा गया था। तालिबान के सीनियर नेता आमिर-अल-मुमिनिन ने कहा कि हैबतुल्लाह अखुंदजादा पाक सेनाओं द्वारा समर्थित आत्मघाती हमले में ‘शहीद’ हो गया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |