अफगानिस्ता में तालिबना का राज और खौफ बढ़ता ही जा रहा है। अब यहां से एक भयावह मामला सामने आया है। दरअसल तालिबना के क्रूर आतंकियों ने एक लड़की की मजह इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने टाइट कपड़े पहने हुए थे। इतना ही नहीं तालिबान इस बात से भी नाराज था कि लड़की जब घर से बाहर निकली तब उसके साथ कोई पुरुष रिश्तेदार नहीं था। 

जिन जगहों पर तालिबानियों का कब्‍जा है, वहां पर साफ तौर पर कह दिया गया है कि महिलाएं हमेशा पुरुष रिश्‍तेदारों के साथ ही बाहर निकलें। इन इलाकों में महिलाओं के अकेले निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 3 अगस्त को तालिबान चरमपंथियों ने समर कांदियां गांव में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी क्‍योंकि उसने यह नियम तोड़ा था। साथ ही वह टाइट ड्रेस पहने हुई थी।  पुलिस प्रवक्ता आदिल शाह आदिल ने बताया कि पीड़िता का नाम नाजनीन था और वह 21 साल की थी। घर से निकलने के बाद युवती पर हमला किया गया था। उस समय वह बल्ख की राजधानी मजार-ए-शरीफ जाने के लिए एक गाड़ी में सवार होने वाली थी। बता दें कि बल्ख उत्तर का एक युद्धग्रस्त क्षेत्र है, तालिबान यहां के कई क्षेत्रों में सक्रिय रहा है।

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने समूह द्वारा युवती की हत्‍या करने के आरोप से इनकार किया है। हालांकि तालिबान के अत्‍याचार दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां महिलाओं का अपहरण करके उनके साथ जबरन शादी करने के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं तालिबान के क्रूर नियमों का पालन न करने पर हत्‍याएं की जा रही हैं। ये क्रूर आतंकी पहले ही दर्जनों नागरिकों की हत्या कर चुके हैं और युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शरिया कानून की अपनी सख्त व्याख्या को बहाल करने की साजिश रचने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्‍श रहे हैं।