ताइवान के रक्षा मंत्रालय (Taiwan Ministry of Defense) ने कहा है कि चीन ताइवान सीमा के पास युद्धाभ्यास (china maneuvers) करने के बहाने अपनी सेना तैनात कर रहा है और फिर सेना का इस्तेमाल ताइवान पर हमला (China Attack on Taiwan) करने के लिये कर सकता है। स्थानीय समाचार पत्र के हवाले से ताइवानी विधायिका में सौंपी गयी रिपोर्ट के अनुसार चीन सैन्य अभ्यास (china military exercises) के बहाने चीन के पूर्वी और दक्षिणी तटों पर सेना की तैनाती कर सकता है। 

उन्होंने कहा कि चीन, ताइवान को घेरने के लिये पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र (western pacific) में युद्धपोत भेजने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार चीनी सेना को अपने सैनिकों को उतारने और उनकी आपूर्ति करने में परेशानी होगी, क्योंकि इसकी परिवहन क्षमता अभी भी सीमित है। यह ताइवान के रक्षा मंत्री (Taiwan Defense Minister) चिउ कुओ-चेंग के बयान के महीनों बाद यह सामने आया है कि चीन 2025 तक ताइवान पर आक्रमण करने में सक्षम होगा। उल्लेखनीय है कि ताइवान वर्ष 1949 से स्वतंत्र रूप से शासन चला रहा है। जबकि चीन इसे अपने द्वीप के रूप में एक प्रांत समझता है। ताइपे ने हालांकि कहा कि ताइवान की संप्रभुता को अमेरिका सहित कई देशों से मान्यता प्राप्त है।

रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद चीन मिसाइलों से हमला (China Attack on Taiwan) कर सकता है औक कम से कम नुकसान के साथ न्यूनतम संभव समय में ताइवान पर कब्जा करने की कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि चीनी सेना को यहां पहुंचने में खासी दिक्कत हो सकती है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब ताइवान के रक्षा अधिकारियों ने लंबी रेंज की मिसाइलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन और विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार क्षमताएं बेहतर करने के लिए अतिरिक्त बजट पाने का प्रयास किया है। इसमें चीनी सेना के लगातार बढ़ते दबाव पर चेतावनी दी गई है।