/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/25/01-1635163672.jpg)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) एक बेहतरीन राइटर हैं। वह कई किताबें लिख चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बुक (Tahira Kashyap book) लिखी है जिसमें उन्होंने कई खुलासा किए हैं। उन्होंने बताया कि मां बनने के कुछ समय बाद उन्होंने क्या-क्या चीजें की। ताहिरा ने बताया कि वह अपने बेटे विराजवीर के जन्म के कुछ समय बाद अपने दोस्तों के साथ लंच पर गई थीं और बेटे को रेस्टोरेंट में भूल आई थी।
ताहिरा ने कहा कि जब मैं विराजवीर (Tahira Kashyap son) को रेस्टोरेंट में भूल गई थी तब वह कुछ महीनो का था। विराजवीर उस समय प्रैम में सो रहा था। मैने अपना लंच फिनिश किया और अपने दोस्तों से मिलकर मैं लिफ्ट की तरफ चली गई। तब स्टाफ मेंबर मेरे पास भागते हुए आया और कहा- मैम आप अपना बच्चा भूल गई हैं। ताहिरा ने आगे बताया कि मैं रेस्टोरेंट से निकलते हुए बैग और बिल लेना नहीं भूली थी लेकिन मैं अपना बच्चा (Tahira Kashyap forgot her son at restaurant) भूल गई थी। मुझे उस समय बहुत शर्मिंदगी हुई और लोग मुझे घूर रहे थे।
ताहिरा ने बताया कि मैंने ऐसा बहुत कुछ किया है। पब्लिक हॉलीडे पर मैं अपने बच्चों को स्कूल भेज देती थी ताकि मैं बच्चों का वो लुक देख सकूं। इस तरह की चीजें आज भी होती हैं लेकिन अब मैं खुद को माफ कर देती हूं। जब मैं बीमार थी तब मेरे बच्चों का ध्यान मेरी मां रख रही थीं। वह बच्चों को उनका स्कूल का टिफिन देती थीं और मैं परेशान रहती थी कि अरे उन्होंने हफ्ते में दो बार चीज सैंडविच दे दिया। कितना अनहेल्दी है। लेकिन अब मैं ऐसी हूं कि ये इतना मैटर नहीं करता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |